VIDEO: चेन्नई के स्कूल में हुआ हरमनप्रीत का धमाकेदार स्वागत, ढोल नगाड़ों से गूंज उठा शहर

Updated: Thu, Nov 13 2025 12:32 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जितवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की लोकप्रियता में भी काफी बढ़ौतरी देखने को मिली है और बच्चे से लेकर बूढ़ों तक की ज़ुबान पर उनका नाम है। इसी कड़ी में चेन्नई के वेलाम्मल नेक्सस स्कूल में हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

हरमनप्रीत की अगुवाई में भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता। इस उपलब्धि के साथ हरमनप्रीत कौर ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा और वो कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप का ताज पहनाया है।

दिलचस्प बात ये है कि हरमनप्रीत उन पांच अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेला। उन्होंने पहली बार 2009 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान स्कूल के सम्मान समारोह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हरमन का स्वागत काफी धूमधाम से किया जा रहा है और ढोल नगाड़ों की आवाज़ से पूरा चेन्नई गूंज उठता है। इस दौरान समारोह में छात्रों ने हरमन से कई सवाल भी किए और एक छात्र ने जब उनसे पूछा कि विराट कोहली और एमएस धोनी में उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, तो उन्होंने बिना झिझक एमएस धोनी का नाम लिया और बताया कि उनकी शांत कप्तानी और टीम के प्रति समर्पण उन्हें बेहद प्रेरित करते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने आगे ये भी साझा किया कि खेल के सभी प्रारूपों में उन्हें टेस्ट क्रिकेट सबसे ज़्यादा पसंद है क्योंकि इसमें असली क्रिकेटिंग कौशल और धैर्य की परीक्षा होती है। हरमनप्रीत ने अपने क्रिकेटिंग सफर की प्रेरणा का श्रेय वीरेंद्र सहवाग को दिया और कहा कि उनका निडर खेलने का अंदाज़ हमेशा उनके लिए प्रेरणादायक रहा है। युवा लड़कियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हरमन ने कहा, "अगर आप सपने को साकार करना चाहती हैं, तो हर दिन पूरी मेहनत से काम करें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें