VIDEO: जब मैदान पर बिन बुलाए मेहमान ने दी थी दस्तक, ऋषभ पंत को था जमकर नचाया

Updated: Thu, Apr 08 2021 19:30 IST
Image Source: instagram

IPL 2021: इंडियन प्रीमयर लीग 2021 का आगाज 9 अप्रैल यानी कल से हो रहा है। आईपीएल के दौरान मैदान पर फैंस चौकों-छक्कों से तो एंटरटेन होते ही हैं लेकिन कभी-कभी मैदान पर कुछ ऐसी मजेदार घटना घट जाती हैं जिसे फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी पसंद करते हैं। 

आईपीएल में दिल्ली की टीम और पुणे के बीच हुए मुकाबले के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जिसे फैंस अब तक नहीं भूल पाए हैं। दरअसल, मैच के दौरान मैदान पर एक डॉगी आ जाता है। उस डॉगी की वजह से मैच में थोड़ा विलंब भी हो जाता है। वहीं दिल्ली के खिलाड़ी  ऋषभ पंत को डॉगी के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

पंत डॉगी को प्यार से मैदान से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन डॉगी अपनी जगह पर अड़ा रहता है वहीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस भी डॉगी के साथ मस्ती करते हुए दिखते हैं। बाद में ग्राउंड्समैन के आने के बाद डॉगी को मैदान से बाहर निकाला जाता है और मैच शुरू होता है।

आईपीएल 2021 के दौरान कोई डॉगी मैदान में एंट्री करे इस बात की संभावना तो काफी कम है लेकिन फिर भी फैंस को इस बात की उम्मीद होगी कि आईपीएल 2021 के दौरान उनका जमकर एंटरटेन हो। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच शाम 7.30 बजे से मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें