IPL 2021: रिचर्डसन और मेरेडिथ ने छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ, टीम ने 'हैट्रिक हीरो' को किया शामिल

Updated: Sat, Aug 21 2021 11:36 IST
Image Source: Google

IPL 2021: क्रिकेट फैंस पर धीरे-धीरे अब दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग का बुखार चढ़ने वाला है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब करीब एक महीने का समय बाकी है।

इसी बीच केएल राहुल की कप्तानी वाली  पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नाथन एलिस को अपनी टीम में शामिल किया है। ये तब हुआ जब टीम की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज जाई रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से दूरी बना ली।

बीसीसीआई की तरफ से पहले सभी टीमों के लिए एक फरमान मिला था कि वो 20 अगस्त तक अपने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करें। हालांकि अब सभी फ्रेंचाइजियों को कुछ समय और मिला है।

रिचर्डसन और मेरेडिथ ने एक दिन पहले ही पंजाब को यह संदेश दिया था कि वो आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं दिखेंगे जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम के लिए सिरदर्द बढ़ी और उन्होंने एलिस को साइन किया।

एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक विकेट चटकाकर सभी ओर सनसनी मचा दी थी।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। बता दें कि अभी तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ही एक ऐसी टीम हैं जिनके पास अपने पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें