एक दिन में 500 ग्राहकों का हिसाब-किताब करते थे चेतन सकारिया, क्रिकेट खेलने से पहले यहां करते थे काम

Updated: Tue, Aug 10 2021 16:28 IST
Image Source: Google

आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत पलटी है और उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साल 2008 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक रहे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया। कई संघर्ष के बाद सकारिया को आईपीएल में मौका मिला और वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने बाद श्रीलंका के खिलाफ हाल ही बीते वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह भी बनाई थी।

अब राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट के कुछ लोग जब गुजरात पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वो सकारिया एक स्टेशनरी पर अकाउंटेंट के तौर पर काम करते थे।

राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल्स ने चेतन सकारिया के उस स्टेशनरी का रुख किया जहां वो पहले हिसाब-किताब किया करते थे।

उनकी मामा का कहना है कि वो उस दुकान पर अकाउंटेंट के रूप में बैठा करते थे और वो करीब एक दिन में 500 ग्राहकों की देखरेख करते थे।

आईपीएल 2021 की नीलामी में चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें