VIDEO : 19 साल के यश ने खेला 'No Look Upper Cut', शॉट देखकर आंखें रह जाएंगी फटी
आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है और सभी टीमें लगभग-लगभग अपनी तैयारियों को अमली जामा पहना चुकी हैं। इस बार 10 टीमों के होने से प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने वाली है जबकि कई पुरानी टीमें भी नए खिलाड़ियों के साथ पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही हैं। उन्हीं टीमों में से एक है दिल्ली कैपिटल्स जो एक बार फिर से ऋषभ पंत की कप्तानी में खिताब जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंकते हुए दिखेंगे।
इस बार दिल्ली की टीम में कई युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है और उन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक हैं भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल्ल, जो इस बार अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए दिखेंगे। यश आईपीएल के शुरू होने से पहले नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं और इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक नो लुक अपर कट खेल रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने ढुल्ल का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें देखा जा सकते है कि यश एक तेज़ रफ्तार भरी शॉर्ट पिच गेंद पर नो लुक अपर कट खेल देते हैं। उनके इस वीडियो को फैंस काफी शेयर कर रहे हैं। ढुल्ल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी लीग चरणों में दिल्ली की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी पदार्पण किया था, और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने दो शतक लगाए थे।
19 वर्षीय ढुल्ल ने तीन मैचों में 119.75 की औसत से 479 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन शतक के साथ-साथ नाबाद दोहरा शतक भी बनाया। ढुल को दिल्ल ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था और हाल के दिनों में उनके फॉर्म को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने की संभावना है। वहीं, अगर दिल्ली की बात करें तो कैपिटल्स ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन इस बार टीम में डेविड वार्नर, मिशेल मार्श और रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दम पर मैच जितवाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में शायद 2022 में दिल्ली की टीम अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत जाए।