IPL 2022 Auction: 3 टीमें जो मेगा ऑक्शन में शाहरुख खान को खरीद सकती हैं

Updated: Tue, Feb 08 2022 16:02 IST
Image Source: Google

Shahrukh Khan IPL: इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होना है, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में बोली लगेगी। ऑक्शन टेबल पर बैठने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी की नज़रें मिडिल ऑर्डर के ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश जरूर करेंगी जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ मैच फिनिश करने का भी दम रखता हो। ऐसे में तमिलनाडु के बल्लेबाज़ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर भी बड़ी बोली लग सकती है। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको बताएंगे उन तीन फ्रेंचाइज़ी के बारे में जो इस खिलाड़ी को खरीदने की रेस में सबसे आगे नज़र आ सकती हैं। 

शाहरुख खान ने पिछले सीज़न पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरह से खेलते हुए कुछ मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का नमुना दिखा दिया था, वहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया और अब इसका फायदा शाहरुख खान को मिल सकता है। 40 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है।

रॉयर्ल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

आरसीबी (RCB) की टीम के लिए एबी डि विलियर्स का रिटायरमेंट लेना बहुत बड़ा झटका है, जिस वज़ह से फ्रेंचाइज़ी अब उनके रिप्लेसमेंट को ढूंढ रही होगी। टीम ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है। ऐसे में कोहली और मैक्सवेल के अलावा अब टीम मिडिल ऑर्डर के ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश में होगी जो बड़े-बड़े शॉट लगाकर टीम के लिए मैच फिनिश कर सके। अगर वो शाहरुख को टीम में शामिल कर पाने में कामियाब रहते हैं तो मैक्सवेल भी अपने अंदाज में क्रिकेट खेलते नज़र आ सकते हैं। 

बता दें कि आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम के बीच शाहरुख खान के लिए बिडिंग फाइट देखने को मिली थी, आखिरी में आरसीबी की टीम ने शाहरुख को जाने दिया था। लेकिन इस साल फ्रेंचाइजी फ्यूचर के लिए टीम बनाने की तरह देख रही है ऐसे में शायद ही आरसीबी शाहरुख को छोड़ती नज़र आए।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही है, लेकिन सीएसके (CSK) की फ्रेंचाइजी और फैंस को ये जानते हैं कि धोनी ज्यादा समय तक टीम के साथ नहीं रह पाएंगे। अब फ्रेंचाइज़ी की निगाहें मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में ऐसे यंग मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर होगी जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ मैच को फिनिश करने की क्षमता रखता हो। यहीं वज़ह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तमिलनाडु के शाहरुख खान नायाब हीरा साबित हो सकते हैं और ये फ्रेंचाइज़ी ऑक्शन टेबल पर इस खिलाड़ी के लिए दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ जंग करती नज़र आ सकती है। 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मेगा ऑक्शन से पहले रॉजस्थान की टीम ने यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और जोस बटलर को रिटेन किया है। ये तीनों ही बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में खेलते हैं। ऐसे में एक स्टॉग टॉप ऑर्डर बनाने के बाद इस फ्रेंचाइज़ी की निगाहें भी मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज़ पर टिकी होंगी। जिसके लिए शाहरुख खान बिल्कुल सटीक पिक माने जा रहे हैं। यहीं वज़ह है कि ऑक्शन टेबल पर सीएसके के साथ-साथ राजस्थान रॉयर्ल (RR) की टीम भी शाहरुख खान पर दावं लगाती नज़र आ सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें