IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाई को किया टीम में शामिल, BBL में मचाया था धमाल
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार (23 मार्च) को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। वुड कोहनी में चोट के कारण आईपीएल 2022 से हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टस्ट मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।
टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 47 विकेट चटकाए हैं। वहीं आईपीएल में 27 मैच में 40 विकेट अपने नाम किए हैं। टाई आईपीएल 2018 में पर्पल कैप भी जीते थे। वह इससे पहले गुजरात लायंस, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे हैं।
35 वर्षीय टाई धीमी गेंदों और यॉर्कर के अपने मिश्रण के लिए जाने जाते हैं। बिग बैश लीग के इस सीजन में वह अपनी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के स्पेशलिस्ट डेथ ओवर गेंदबाज बनकर उभरे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए औऱ पर्थ को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया।
इससे पहले खबर आई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़ना चाहती है। लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं दिया।
लखनऊ ने टाई को 1 करोड़ रुपये मेँ अपने साथ जोड़ा हैं। पहला सीजन खेल रही लखनऊ अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।