LSG vs GT- Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Tue, May 10 2022 12:57 IST
Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दे कि दोनों ही टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है।

LSG vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन -  मंगलवार, 10 मई 2022
समय -  भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे

LSG vs GT Match Preview:

लखनऊ सुपर जायंट्स के बैटिंग लाइनअप ने शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है, वहीं क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने भी उनका अच्छी तरह से साथ निभाया है। मार्कस स्टोइनिस टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

लखनऊ के गेंदबाज़ भी लय में दिख रहे हैं। मोहसिन खान, आवेश खान और दुष्मंथा चमीरा की तिगड़ी ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को अपनी तेज तर्रार गेंदों के साथ सटीक लाइन लेंथ से प्रेशर में डालकर आउट किया है।

गुजरात टाइटंस की टीम रनों के लिए हार्दिक पांड्या पर निर्भर नज़र आई है। हालांकि रिद्धिमान साहा ने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए विस्फोटक अंदाज़ में रन बनाए हैं। टीम के लिए चिंता का विषय शुभमन गिल की फॉर्म है, इस होनहार बल्लेबाज ने उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।

गुजरात के लिए उनकी ताकत टीम की गेंदबाज़ी साबित हुई है। मोहम्मद शमी के नेतृत्व में गुजरात के गेंदबाज़ विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ कहर बनकर टूटे हैं। 

LSG vs GT कौन होगा, किस पर भारी?

आईपीएल की दोनों ही नई नवेली टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर विराजमान हैं, ऐसे में फैंस को आज एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम फेवरेट रहेगी। 

LSG vs GT Head-to-Head:

कुल - 01
गुजरात टाइटंस - 01
लखनऊ सुपर जायंट्स - 00 

LSG vs GT टीम न्यूज

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

LSG vs GT  संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

LSG vs GT Fantasy XI:

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया
गेंदबाज - अवेश खान, मोहसिन खान, राशिद खान, मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें