GT vs MI - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज़ है, वहीं मुंबई इंडियंस 10वें पायदान पर मौजूद है।
GT vs MI: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 06 मई 2022
समय - भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
GT vs MI Match Preview
गुजरात टाइटंस का बैटिंग लाइनअप पिछले मुकाबले में फ्लॉप रहा था। GT की टीम कप्तान हार्दिक पांड्या पर रनों के लिए काफी निर्भर दिखी है। पिछला मैच साई सुदर्शन के लिए काफी अच्छा रहा था, लेकिन स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल रनों के लिए लगातार ही जूझते नज़र आ रहे हैं।
इस साल गुजरात टाइटंस की ताकत उनकी गेंदबाज़ी रही है। मोहम्मद शमी अपनी लहराती गेंदों से मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर पर कहर बनकर टूट सकते हैं। वहीं राहुल तेवतिया और राशिद खान बॉल और बैट दोनों के साथ शानदार योगदान करने में सक्षम हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन को अच्छी शुरुआती करनी होगी। यह दोनों ही स्टार खिलाड़ी अब तक MI को बेहत शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड अच्छी फॉर्म में दिख रहे है। इस सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाज़ युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने की है।
मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाज़ी सबसे बड़ी परेशानी रही है। जसप्रीत बुमराह टीम के लिए विकेट निकालने में नाकाम रहे है। वहीं बाकि गेंदबाज़ी भी काफी महंगे और संघर्ष करते दिखे हैं।
GT vs MI कौन होगा, किस पर भारी?
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की तुलना करें तो हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात मुंबई की टीम से काफी ज्यादा बेहतर नज़र आ रही है। यही कारण है इस मैच में गुजरात टाइटंस फेवरेट रहेंगी।
GT vs MI Head-to-Head:
दोनों ही टीमों का पहली बार आमना-सामना होगा।
GT vs MI टीम न्यूज
मुंबई इंडियंस - आईपीएल 2022 टाइमल मिल्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह MI की टीम में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया है।
GT vs MI संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस - ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड/डेवाल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ
GT vs MI Fantasy XI
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, टिम डेविड, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया
गेंदबाज - रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, मोहम्मद शमी