IPL: लाइव मैच में टॉयलेट करने भागे साई सुदर्शन, शुभमन गिल को करना पड़ा लंबा इंतजार, देखें VIDEO
IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आखिरकार आईपीएल में अपना डेब्यू कर ही लिया। 20 साल के इस खिलाड़ी को हार्दिक पाडंया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका भी दिया। साई सुदर्शन पहले ही मैच में लय में नजर आए और ठीक-ठाक बल्लेबाजी की। हालांकि, मैच के दौरान उनके साथ थोड़ा अजीब क्षण घटा था। दरअसल, साई सुदर्शन को ओवरों के बीच में ही टॉयलेट ब्रेक लेना पड़ा था।
साई सुदर्शन के टॉयलेट ब्रेक लेने के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। 8वें ओवर की समाप्ति पर साई सुदर्शन को पिच छोड़कर टॉयलेट की दिशा में भागते हुए देखा गया। जिसके बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ियों और शुभमन गिल को 20 साल के इस खिलाड़ी के आने का इंतजार करना पड़ा।
साई सुदर्शन थोड़े वक्त बाद जल्दी-जल्दी टॉयलेट से भागते हुए आते हैं और पिच पर अपने साथी शुभमन गिल को ज्वॉइन करते हैं। साई सुदर्शन ने जब टॉयलेट ब्रेक लिया तब वो 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। बता दें कि साई सुदर्शन ने अपने तमिलनाडु टीम के साथी विजय शंकर को रिप्लेस करके अपना आईपीएल डेब्यू किया।
पंजाब के खिलाफ 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 30 गेंदों में 35 रन की उपयोगी पारी खेली। TNPL में पिछले साल साई सुदर्शन का शानदार सीजन घटा था जिसके परिणामस्वरूप उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ फिलहाल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के छलावे में फंसे लियाम लिविंगस्टोन, नॉटआउट होने के बावजूद चल पड़े पवेलियन