खुशखबरी: सौरव गांगुली ने किया ऐलान, भारत के इन 4 स्टेडियम में होंगे IPL 2022 के लीग मैच

Updated: Tue, Feb 08 2022 13:51 IST
Image Source: BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पूरा संस्करण भारत में ही खेला जाएंगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात की पुष्टि की है। गांगुली ने स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस सीजन आईपीएल के ग्रुप लीग के मुकाबले महाराष्ट्र में मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ के मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। लेकिन अहमदाबाद इस रेस में सबसे आगे मान जा रहा है। 

इससे पहले खबर आ रही थी कि कोरोना के खतरे के कारण बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन देश से बाहर कर सकता है।

गांगुली ने कहा,“ आईपीएल इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा, जब तक कि कोविड-19 बहुत ज्यादा नहीं बढ़ जाते। हम महाराष्ट्र में मैचों की मेजबानी करने पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद हम नॉकआउट मुकाबलों के वेन्यू को लेकर फैसला करेंगे।”

पूरा आईपीएल 2020 औऱ 2021 के संस्करण का दूसरा हाफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने चार वेन्यू चुने हैं, जिसमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम है, नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे का एमसीए स्टेडियम शामिल है। 

बोर्ड के इस कदम के चलते टीमों के सदस्यों को कम यात्रा करनी पडेगी औऱ यह बायो-बबल को बनाए रखने में भी फायदेमंद हो सकता है। बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित करने के फैसले से अवगत करा दिया है।  

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में आईपीएल के मेगा ऑक्शन होना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें