Bhanuka Rajapaksa: फिटनेस में फेल-टीम से बाहर-संन्यास लिया, अब 2 IPL मैचों में जड़े 7 छक्के

Updated: Sat, Apr 02 2022 13:42 IST
Bhanuka Rajapaksa ipl

श्रीलंका के विस्फोटक खिलाड़ी भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक खेले गए आईपीएल के 2 मैचों में धुंआ उड़ा दिया। आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में भानुका राजपक्षे ने 22 गेंदों पर 43 रन ठोके। इस पारी के दौरान 195.45 की धुंआधार स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं केकेआक के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में तो बिल्कुल ही अगल मोड में नजर आए।

भानुका राजपक्षे ने केकेआर के खिलाफ  3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 9 गेंद पर 344 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए। भानुका राजपक्षे के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सर्च कर रहे हैं। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि 30 साल के भानुका राजपक्षे ने जनवरी 2022 में संन्यास ले लिया था। हालांकि, संन्यास के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने इस फैसले को वापस भी ले लिया था।  

भानुका राजपक्षे फिटनेस को लेकर काफी ढीले थे जिसके चलते श्रीलंका टीम से उन्हें निकाल दिया गया था। वहीं फिटनेस के कारण ही भारत दौरे पर आई श्रीलंका टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी। केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भानुका राजपक्षे ने अपने संन्यास के फैसले पर बोला है।

भानुका राजपक्षे ने कहा, 'मैंने अपने संन्यास के फैसले को वापस लिया क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मुझसे कहा था कि मैं देश के लिए अभी और क्रिकेट खेल सकता हूं। स्किनफोल्ड में मुझे दिक्कतें थीं जिसके चलते मैं बोर्ड के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतर सका था।'

यह भी पढ़ें: जब विराट कोहली ने 20 सेकंड का VIDEO डालकर बनाया था 2 करोड़ लोगों को मूर्ख

भानुका राजपक्षे के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 18 टी-20 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 136.17 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। वहीं 5 वनडे मुकाबले में भानुका राजपक्षे के बल्ले से महज 89 रन निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें