IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरा किया जीत का चौका, उमरान-भुवनेश्वर के दम पर पंजाब को 7 विकेट से हराया

Updated: Sun, Apr 17 2022 20:18 IST
Image Source: Google

उमरान मलिक (4/28) और भुवनेश्वर कुमार (3/22) की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाज एडेन मार्करम (41) और निकोलस पूरन (35) की 50 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब के 151 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 152 रन बना दिए। टूर्नामेंट में हैदराबाद ने यह चौथी जीत अपने नाम की है। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाए, इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी कप्तान केन विलियम्सन (3) रबाडा का शिकार हो गए। वहीं, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने तेजी से रन बनाए। लेकिन हैदराबाद को दूसरा झटका तब लगा जब, 9वें ओवर में चाहर की दूसरी गेंद पर त्रिपाठी चार चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 34 रन बनाकर शाहरुख के हाथों कैच आउट हो गए, जिससे उनके और अभिषेक के बीच 31 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई। टीम को अभी भी जीतने के लिए 90 रन चाहिए थे।

इस बीच, चाहर ने अपने अगले ओवर में अभिषेक (31) को भी पवेलियन भेज दिया। जिससे 10.3 ओवरों के बाद टीम को 77 रनों पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया। दोनों ने मिलकर 16 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 121 रन पर पहुंचा दिया। अब टीम को 24 गेंदों में 31 रन बनाने थे।

वहीं, मार्करम (41) और पूरन (35) ने 50 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 18.5 ओवरों में 151 रनों के लक्ष्य कर तीन विकेट पर 152 रन बना दिए। हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट से हराकर चौथी जीत अपने नाम की।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 6.2 ओवरों में ही 48 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। इस दौरान, कप्तान शिखर धवन (8), प्रभसिमरन सिंह (14) और जॉनी बेयरस्टो (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, जितेश (11) उमरान की गेंद पर आउट हो गए।

छठे नंबर पर आए शाहरुख ने लिविंगस्टोन ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने मिलकर चौके और छक्कों की बरसात कर दी, जिससे 13 ओवरों के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 100 के पार पहुंच गया। लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन भुवनेश्वर की गेंद पर शाहरुख (26) कप्तान विलियम्सन को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और लिविंगस्टोन के बीच 49 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी का अंत हो गया।

16.1 ओवरों के बाद पंजाब ने पांच विकेट खोकर 132 रन बनाए। लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर की गेंद पर लिविंगस्टोन पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 60 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

20वां ओवर डालने आए उमरान ने बिना रन दिए तीन विकेट लिए, उन्होंने स्मिथ (13), राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा को भी बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हैट्रिक गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बल्ले से गेंद को खेला, लेकिन रन आउट हो गए, जिससे पंजाब टीम 20 ओवरों में 151 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद की ओर से उमरान ने चार विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसेन और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें