IPL 2022 Points Table: लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर, इन खिलाड़ी के पास है ऑरेंज-पर्पल कैप

Updated: Mon, Apr 25 2022 10:45 IST
Image Source: BCCI

IPL 2022 Updated Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रविवार (24 अप्रैल) को वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ को पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ एक स्थान ऊपर पढ़कर टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है। मैच से पहले लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर थी। मुंबई की यह लगातार आठवीं हार है और वह पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर ही बनी हुई है। 

ऑरेंज कैप

इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली। इस पारी के चलते राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 8 मुकाबलों में 368 रन हो गए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। 

ऑरैंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के पास है, जिन्होंने 7 मैच में 491 रन बनाए हैं। उन्होंने भी इस सीजन दो शतक बनाए हैं। 

पर्पल कैप

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है,उन्होंने 7 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं, जिनके नाम 7 मैच में 15 विकेट दर्ज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें