IPL 2023: बटलर ने SRH के खिलाफ खेली 95 रन की अर्धशतकीय पारी, ट्विटर पर फैंस ने कहा- जोस द बॉस की वापसी

Updated: Sun, May 07 2023 21:31 IST
IPL 2023: बटलर ने SRH के खिलाफ खेली 95 रन की अर्धशतकीय पारी, ट्विटर पर फैंस ने कहा- जोस द बॉस की वाप (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। वो मात्र 5 रन से शतक से चूक गए। बटलर इस आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे लेकिन आज हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना प्रभाव छोड़ा। बटलर की इस पारी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर ने 59 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ 138 (81) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। उनकी इस शानदार अर्धशतकीय पारी की तारीफ फैंस ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करते हुए कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, "पहले बल्लेबाजी करेंगे। कंडीशंस की भी यही डिमांड  हैं। क्लाइमेट काफी है। लेटर हाफ में ज्यादा ओस नहीं। और कभी-कभी यह हमें सूट भी करता है। हम बेहतर लेवल की क्रिकेट खेलना चाहते थे। मजबूती से वापसी करना चाहेंगे। टीम में कुछ चोटों के मुद्दे है। जो रूट डेब्यू कर रहे है।"

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस के समय कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते। यह इस्तेमाल किया हुआ विकेट है। कुछ करीबी मैच हुए हैं। ज्यादातर समय हमने अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन जीत नहीं पाए। कुछ बदलाव हुए है- ब्रुक की जगह फिलिप्स की वापसी हुई है। वहीं विवरांत शर्मा ने डेब्यू किया है।"

टीमें 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: देवदत्त पडिक्कल, एडम ज़म्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय

सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, संवीर सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें