IPL 2023 : ड्वेन ब्रावो आईपीएल से हुए रिटायर, चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाया बॉलिंग कोच

Updated: Fri, Dec 02 2022 14:39 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 से पहले अपने खेमे में एक बड़ा बदलाव करते हुए ड्वेन ब्रावो को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ब्रावो ने आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में भी अपना नाम नहीं दिया था और अब उनके आईपीएल से रिटायर होने के बाद सीएसके ने ये ऐलान किया है कि वो बॉलिंग कोच के रूप में सीएसके से जुड़े रहेंगे।

ब्रावो 2008 आईपीएल सीज़न से ही सीएसके से जुड़े हुए हैं। वहीं, ब्रावो के टीम से जुड़ने के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी को लेकर ये खबर है कि वो एक साल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के चलते वो इस आईपीएल सीज़न के लिए तो नहीं लेकिन सुपर किंग्स अकादमी के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीएसके ने ब्रावो का आधिकारिक बयान जारी करके इस मामले में ज्यादा जानकारी दी है।

ब्रावो ने इस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद कहा, "मैं इस नई यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि ये कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने खेल के दिनों के पूरी तरह खत्म होने के बाद खुद को करते हुए देखता था। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और ये एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता मुझे बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ेगा क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं और विचारों के साथ आने की कोशिश करता हूं। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मैदान के बीच में खड़ा नहीं रहूंगा।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनूंगा। लेकिन मैं आईपीएल इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, ब्रावो के बॉलिंग कोच बनने पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ के.एस. विश्वनाथन ने कहा, "ड्वेन ब्रावो को आईपीएल में शानदार करियर के लिए बधाई। वो एक दशक से अधिक समय से सुपर किंग्स परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और हम एसोसिएशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं। ब्रावो का अनुभव हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए काफी अहम होगा। हमें विश्वास है कि हमारा गेंदबाजी ग्रुप उनके मार्गदर्शन में फलेगा-फूलेगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें