दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

Updated: Sat, Apr 01 2023 19:58 IST
Image Source: IANS

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम परिस्थितियों को भांपना चाहते हैं कि इस पिच पर कितने रन को चेज करना मुनासिब होगा। हम ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।

वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद रहने वाली है। यह हमारा होम ग्राउंड जरूर है लेकिन हम यहां अपना पहला मैच खेल रहे हैं। इंपैक्ट प्लेयर के नियम से आदी होने में अभी समय लगेगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, मार्क वुड

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें