100 प्रतिशत फिट होने के बाद भी RCB के लिए पूरा आईपीएल खेलेगा ये दिग्गज, कहा- ठीक होने में कई महीने लगेंगे

Updated: Sat, Mar 25 2023 17:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले लंबे समय से इंजर्ड रहने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने टीम में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

आरसीबी के खिलाड़ी को पिछले साल नवंबर में घर में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में अपना बाएं पैर फ्रैक्चर करवा बैठे थे। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि जबकि उनके बाएं पैर की चोट ठीक हो गई थी, उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने में "कई महीने" लगेंगे क्योंकि वह आगामी आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं।

चोट के बाद उनकी लेफ्ट फिबुला (Fibula Bone) की सर्जरी की गई। मैक्सवेल इसके बाद लंबे समय तक रिहैब से गुजरे। मैक्सवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी की थी जहां उन्होंने सिर्फ पहला मैच खेला था। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली थी। वहीं अब मैक्सवेल लगभग दो साल बाद अपने घरेलू मैदान, चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं।

बैंगलोर फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए वीडियो में अपनी चोट को लेकर मैक्सवेल ने कहा, "पैर ठीक है। 100% फिट होने में तो कई महीने लग जाएंगे। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मेरी टांग इतनी ठीक रहेगी कि अपना काम अच्छे से कर सकूँ।" मैक्सवेल वहीं लंबे समय घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस चीज को लेकर उन्होंने कहा, "यह काफी रोमांचक है और एक बार फिर से हमारे घरेलू फैंस के सामने खेलना को लेकर काफी उत्साहित हूँ। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।" आपको बता दे कि मैक्सवेल को आरसीबी ने 2023 की नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था। मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले और 169.10 के स्ट्राइक रेट की मदद से 301 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 विकेट लिए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें