IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वॉटसन और पोलार्ड की लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Mon, Apr 17 2023 11:50 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और सिर्फ 16वां रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस रिकॉर्ड को आईपीएल के इतिहास में बनाने वाले वो सिर्फ दूसरे भारतीय है। उनसे पहले शेन वॉटसन, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, रवींद्र जडेजा, जैक कैलिस जैसे दिग्गज ऑलराउंडर ये कारनामा कर चुके हैं। 

राजस्थान के खिलाफ 16वां रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में 2000 रन का आकंड़ा छू लिया। वह आईपीएल में 50 विकेट पहले ही चटका चुके हैं। इस वजह से वो अब आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन और 50 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बनकर उभरे है। राजस्थान के खिलाफ गुजरात के कप्तान हार्दिक ने 19 गेंद में 28 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। 

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 203 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 34 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28(18) और अभिनव मनोहर ने 27(13) रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट संदीप शर्मा ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। 

टीमें 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

गुजरात टाइटंस के विकल्प: जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद, श्रीकर भरत, दासुन शनाका

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: देवदत्त पडिक्कल, मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी, जो रूट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें