IPL 2023: जोस बटलर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, May 19 2023 22:26 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2023 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि वो पिछले 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं आज आईपीएल 2023 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वो 0 पर आउट हो गए। इस तरह से उन्होंने आईपीएल 2023 में 0 के स्कोर पर आउट होते हुए हैट्रिक पूरी कर दी। पंजाब के खिलाफ 0 के स्कोर पर आउट होते ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 5 बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए है। 

बटलर के बाद एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड हर्षल गिब्स, मिथुन मन्हास, मनीष पांडे, शिखर धवन, निकोलस पूरन के नाम है। ये सभी बल्लेबाज एक सीजन में 4 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए है। गिब्स 2009 में, मन्हास 2011 में, मनीष 2012 में, शिखर 2020 में, पूरन 2021 में और मॉर्गन 2021 में 4-4 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए थे।

आपको बता दे कि दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 17 मैच में 149.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 863 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले थे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 116 रन का रहा था। वहीं बटलर ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले है और 139 के स्ट्राइक रेट की मदद से 392 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है। आईपीएल 2023 में उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन है। 

आईपीएल 2023 के 66वें मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम कुरेन के बल्ले से निकले। उन्होंने 31 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 28 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। 

Also Read: IPL T20 Points Table

जितेश और सैम ने 5वें विकेट के लिए 64 (44) रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शाहरुख खान ने 23 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली।  उन्होंने सैम के साथ छठे विकेट के लिए तेजी  73*(37) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नवदीप सैनी ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और एडम ज़म्पा को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें