ललित यादव ने हैरतअंगेज कैच लेकर रहाणे की पारी का किया काम-तमाम, अंपायर भी हो गया दंग, देखें VIDEO

Updated: Wed, May 10 2023 23:39 IST
Image Source: Google

चेपॉक में आईपीएल 2023 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) ने चेन्नई सुपर किंग्स के अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आउट करने के लिए खुद की गेंद पर ही शानदार कैच पकड़ा। उनके इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर काफी की जा रही है। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पारी का 12वां ओवर करने आये ललित ने पहली गेंद फुलर गेंद फेंकी, जिस पर रहाणे बाहर निकले और नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े शिवम दुबे की और शॉट खेला। वहीं ललित ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने इस मैच में 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये। 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं। इस विकेट के धीमा होने की संभावना है। हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते। हम इसे सरल रखने की कोशिश करते हैं। हम उसी बात को दोहराने की कोशिश करते हैं। अपनी योजना को पूरा करने का प्रयास करें। अपनी योजनाओं को अमल में लाने का प्रयास करें। हमने एक बदलाव किया है। रायुडू दुबे की जगह आये है।"

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, "(पिच) थोड़ा सूखा लग रहा है। खिलाड़ी सही रवैये के साथ बाहर आए हैं। हमें अपनी पावरप्ले बल्लेबाजी पर काम करना था। जितना हो सके इस विकेट पर प्रयास करें और अमल में लाये। ललित मनीष पांडे की जगह आये है।"

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

दिल्ली कैपिटल के विकल्प: मुकेश कुमार, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, चेतन सकारिया

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सेंटनर, आकाश सिंह, शेख रशीद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें