IPL 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, धोनी और हार्दिक की टीम के बीच होगा पहला मैच, 28 मई को होगा फाइनल
आईपीएल 2023 (IPL 2023 Schedule) का पहला मुकाबला 31 मार्च को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी 10 टीमें 14 लीग मैच खेलेगी, जिसमें टीम सात मैच होम ग्राउंड में खेलेगी और 7 मैच विपक्षी टीम के होम ग्राउंड में। फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
26 मार्च को वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके पांच दिन बाद आईपीएल का आगाज होगा।
31 मार्च से 21 मई तक 12 शहरों में 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस सीजन के लिए चेन्नई, बेंगलुरु,हैदराबाद, मुंबई,कोलकाता,लखनऊ,दिल्ली,अहमदाबाद,जयपुर,मोहाली, गुवाहटी (राजस्थान का दूसरा घरेलू मैदान) और धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान) में मुकाबले आयोजित होंगे।
आईपीएल 2023 में कुल 18 डबल हैडर होंगे। पहले मैच के बाद 1 अप्रैल (शनिवार) और 2 अप्रैल (रविवार) को डबल हैडर होगा। प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान बाद में किया जाएगा।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि 2020 में आईपीएल यूएई में खेला गया था। इसके बाद 2021 का पहला हाफ भारत में हुआ था, फिर कोविड-19 के कारण दूसरा हाफ सितंबर में यूएई में हुआ था। 2022 का पूरा सीजन मुंबई के कुछ स्टेडियम औऱ पुणे में खेला गया था।