IPL 2023: राशिद-शमी और सुदर्शन की तिकड़ी ने मचाया धमाल, गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

Updated: Wed, Apr 05 2023 05:19 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सातवें मैच में राशिद खान, मोहमद शमी की शानदार गेंदबाजी और साई सुदर्शन के अर्धशतक की मदद से गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सरफराज खान की जगह खलील अहमद को खिलाया। वहीं गुजरात ने जोशुआ लिटिल की जगह विजय शंकर को खिलाया। आपको बता दे कि सातवें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वार्नर ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 7 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं सरफराज खान ने 30(34) रन का योगदान दिया।

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मोहम्मद शमी और राशिद खान ने लिए। वहीं  अल्जारी जोसेफ 2 विकेट लेने में सफल रहे।  

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने यह मैच 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंत में डेविड मिलर ने तेजी से 16 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। उन्होंने 5वें विकेट के लिए साई के साथ 56(29)* रन की साझेदारी निभाई। इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे विजय शंकर ने भी 29(23) रन का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट खलील अहमद और मिचेल मार्श ने लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें