IPL 2023 में आने वाला है ये नियम! थर्ड अंपायर के हाथों में होगी हार-जीत की डोर
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (आईपीएल) के नए सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। ये लीग हर साल कुछ ना कुछ नया लेकर आती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। ताजा खबरों की मानें तो आईपीएल 2023 में एक नया नियम आने वाला है। इस नए नियम के चलते टीमें वाइड और नो बॉल को रिव्यू करने के लिए भी डीआरएस ले सकेंगी।
वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस लेने का ये नियम महिला आईपीएल में लागू हो चुका है और अभी तक हुए तीन मुकाबलों में इस नए नियम का असर भी देखने को मिला है। इसका पहला मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया था जबकि WPL में बीती रात गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच भी इस नियम का फायदा देखने को मिला।
इस मैच के आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 2 गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी तभी गुजरात की बॉलर सदरलैंड ने ये गेंद डॉट डिलीवर डाली और अंपायर ने भी इसे वाइड नहीं दिया लेकिन तभी ग्रेस हैरिस ने डीआरएस का इस्तेमाल करते हुए रिव्यू ले लिया और थर्ड अंपायर ने वाइड देकर यूपी के खेमे को खुश कर दिया और यूपी की टीम ने ये मैच एक गेंद शेष रहते जीत लिया। ऐसे में आप इस नियम की गंभीरता को समझ सकते हैं कि कैसे कुछ सेकेंड में मैच का रुख बदल सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाा आईपीएल के बाद पुरूष आईपीएल के आगामी सीज़न में भी इस नियम का इस्तेमाल किया जाने वाला है। प्लेयर अब नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर डीआरएस सही रहा तो वो रिव्यु बचा रहेगा और टीम दोबारा से वो रिव्यू ले सकेगी लेकिन अगर ये रिव्यू खराब रहा तो ये बेकार हो जाएगा।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस नियम से सिर्फ बल्लेबाजों को ही फायदा होगा तो आप गलत सोच रहे हैं। इस नियम से गेंदबाज को भी काफी फायदा होगा क्योंकि अगर मैच में अंपायर किसी बॉल को वाइड या नो बॉल करार देता है तो गेंदबाज इस डीआरएस का इस्तेमाल करके अंपायर के फैसले को चैलेंज कर सकता है।