ये रहे वो 3 कारण, जिनकी वजह से IPL 2024 में बदल सकती है करुण नायर की ज़िंदगी

Updated: Wed, Dec 06 2023 17:56 IST
Image Source: Google

करुण नायर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं लेकिन विडंबना ये है कि टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद भी वो भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल पाए। ना तो उन्हें कभी भरपूर मौके दिए गए और ना ही तिहरे शतक के बाद दिए गए मौकों को वो भुना पाए। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी वो कभी अपना जलवा नहीं दिखा पाए लेकिन आईपीएल 2024, उनकी जिंदगी बदलने वाला साल हो सकता है क्योंकि कई फ्रेंचाईजियों को इस समय उनके जैसे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है और अगर उन्हें कोई टीम खरीदती है और वो अपने सेलेक्शन के साथ इंसाफ करने में सफल रहते हैं तो साल 2024 उनकी जिंदगी बदल सकता है। आइए हम आपको वो 3 कारण बताते हैं जिनके चलते करुण नायर आईपीएल 2024 के स्टार बनकर उभर सकते हैं।

3. हालिया शानदार फॉर्म

करुण नायर ने भारत के लिए भी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर फॉर्म ने उनका साथ छोड़ दिया था और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपनी फॉर्म वापस पा ली है और 32 वर्ष के करुण नायर के लिए ये वरदान साबित हो सकता है। करुण नायर ने महाराजा ट्रॉफी (कर्नाटक की टी20 प्रतियोगिता) में मैसूरु वॉरियर्स  की कप्तानी करते हुए उन्हें फाइनल तक पहुंचाया और असाधारण प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान करुण ने बल्ले से भी धमाल मचाया और 12 पारियों में 162.69 की स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने इस फॉर्म को काउंटी सर्किट में भी बरकरार रखा है, जहां उन्होंने ओवल में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच में टेबल-टॉपर्स सरे के खिलाफ नॉर्थम्प्टनशायर के लिए 144 के स्कोर के साथ शतक बनाया। नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के लगाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया।

2. भारतीय परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ

यहां तक कि जब करुण नायर टीम से बाहर हो गए थे, तब भी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं खोई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत लगभग 50 का है और वो अपनी नई रणजी ट्रॉफी टीम विदर्भ के लिए पहले ही शतक लगा चुके हैं। इस अनुभव और कौशल के साथ, वो किसी भी टीम के लिए भारतीय परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में उन पर निगाहें होने वाली हैं।

1. मिडल ऑर्डर का अनुभवी बल्लेबाज

Also Read: Live Score

चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों को ठोस मध्यक्रम के भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत है। यहीं पर करुण नायर बिल्कुल फिट बैठते हैं। विदर्भ का मौजूदा बल्लेबाज अभी केवल 32 साल का है और आने वाले सीज़न में संभावित रूप से इनमें से किसी भी टीम के लिए एक उत्कृष्ट मध्यम अवधि का विकल्प हो सकता है। अपनी बल्लेबाजी क्षमताओं के अलावा, अगर टीमें उस रास्ते पर जाना चाहती हैं तो वो एक उत्कृष्ट कप्तान भी हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, नायर सीएसके के लिए अंबाती रायडू या गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पंड्या की भूमिका निभा सकते हैं। उनके फॉर्म और क्षमता को देखते हुए, ये नायर के लिए एक बड़ा साल हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें