IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

Updated: Wed, Apr 23 2025 11:39 IST
Image Source: BCCI

IPL 2025 Points Table Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC)  की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने एडेन मार्करम 52 रन, मिचेल मार्श 45 रन और आयुष बदोनी की 36 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली  ने 17.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 51 रन और कप्तान अक्षर पटेल ने नाबाद 34 रन बनाए।

पॉइंट्स टेबल का हाल

दिल्ली कैपिटल्स की आठ मैच में यह छठी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के 12 पॉइंट्स हो गए हैं औऱ नेट रनरेट +0.657 हो गया है। पहले नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस के भी 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट बेहतर है।

वहीं लखनऊ की टीम की नौ मैच में चौथी हार है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है। लखनऊ का नेट रनरेट गिरकर -0.054 हो गया है। 

ऑरेंज औऱ पर्पल कैप

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन के नाम है, जिन्होंने अभी तक 8 मैच में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ के निकोलस पूरन दूसरे नंबर पर हैं, जिनके बल्ले से 9 मैच में 377 रन आए हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है।  कृष्णा ने 8 मैच में 14.12 की औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद, गुजरात के साईं किशोर, आरसीबी के जोश हेजलवुड, गुजरात के मोहम्मद सिराज और लखनऊ के शार्दुल ठाकुर ने 12-12 विकेट अपने खाते में डाले हैं।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें