IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जिम्बाब्वे का 6.8 फुट का गेंदबाज टीम में शामिल,लुंगी एंगिडी प्लेऑफ से पहले होंगे बाहर

Updated: Mon, May 19 2025 12:59 IST
Image Source: RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) की जगह जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने सोमवार (19 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।  

एंगिडी 26 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए वापस चले जाएंगे। बता दें कि 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एंगिडी साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा है। 

मुजरबानी अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। इससे पहले वह आईपीएल में नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं, 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए। आरसीबी ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। 

एंगिडी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आरसीबी के लीग स्टेज मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड फिलहाल कंधे की चोट से उभर रहे हैं औऱ उम्मीद है ही वह प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेगे। बता दें कि हेजलवुड भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा है।

मुजरबानी ने जिम्बाब्वे के लिए 12 टेस्ट, 55 वनडे औऱ 70 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह इससे पहले दुनिया की कई फ्रेंचाइजी लीग में खेल चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान और करांची किंग्स के लिए, इंटरनेशनल लीग टी-20 में गल्फ जायंट्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है औऱ टीम को लीग स्टेज में अभी भी दो मुकाबले खेलने है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें