Most Wickets In IPL: जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-3 गेंदबाज़, ये भारतीय खिलाड़ी भी है लिस्ट का हिस्सा

Updated: Thu, Mar 17 2022 17:54 IST
Image Source: Google

आईपीएल में दुनियाभर के कई दिग्गज गेंदबाज़ों ने शिरकत की है। जिस वज़ह से आईपीएल का स्तर काफी ऊंचा रहा है। इस साल भी आईपीएल में गेंदबाज़ों के नए-नए वेरिएशन देखने को मिलेंगे, जिसके दम पर वो बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाते नज़र आएगा। लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे उन टॉप तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

3. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

भारतीय टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज़ अमित मिश्रा आईपीएल में टॉप तीन गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। अमित मिश्रा ने इस टूर्नामेंट में 154 मैचों में खेलते हुए 166 विकेट चटकाए हैं। मिश्रा ने इस दौरान चार बार 4-विकेट हॉल और एक बार 5-विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। गौरतलब है कि इस गेंदबाज़ ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैरदाबाद की टीम की तरफ से खेलते हुए जलवे बिखेरे हैं, वहीं उनके करियर का बेस्ट 5/17 है। बता दें कि इस साल अमित मिश्रा आईपीएल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे।

2. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर आते हैं। ड्वेन ब्रावो ने अब तक आईपीएल में 151 मैचों में शिरकत करते हुए 167 विकेट चटकाए हैं। बात करें अगर ब्रावो के बेस्ट की तो उन्होंने साल 2016 में गुजरात लायंस की तरह से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। आईपीएल 15 में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और इस लिस्ट को टॉप करने के प्रबल दावेदार भी। 

3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) 

श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ये दिग्गज गेंदबाज आज भी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर एक पर मौजूद है। मलिंगा के नाम 122 मैचों में 170 विकेट हैं, जिससे उनकी काबिलियत का पता चलता हैं। इस लंकाई गेंदबाज़ ने अपना आखिरी आईपीएल साल 2019 में खेला था, लेकिन इसके बावजूद वह लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें