IRE vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction: शाई होप को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
Ireland vs West Indies 2nd T20I Dream11 Prediction: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका दूसरा मुकाबला शनिवार, 14 जून को ब्रेडी क्रिकेट क्लब, नॉर्दर्न आयरलैंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप शाई होप को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 166 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और फटाफट फॉर्मेट में 2 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 4,194 रन बना चुके हैं। बता दें कि होप ने नाम वेस्टइंडीज के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल में 944 रन दर्ज हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मार्क अडायर या पॉल स्टर्लिंग का चुनाव कर सकते हो।
IRE vs WI 2nd T20I Match Details
दिन - शनिवार, 14 जून 2025
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - ब्रेडी क्रिकेट क्लब, नॉर्दर्न आयरलैंड
Bready Cricket Club, Northern Ireland Pitch Report
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रेडी क्रिकेट क्लब, नॉर्दर्न आयरलैंड में खेला जाएगा जहां अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है और ऐसा करते हुए 9 मैच जीते गए हैं। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि ब्रेडी क्रिकेट क्लक में टी20 इंटरनेशनल का पहली इनिंग में औसत स्कोर 134 रन रहा है और यहां बल्लेबाज़ों और तेज गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही अच्छी मदद रही है।
IRE vs WI T20I Head To Head Record
कुल - 09
आयरलैंड - 03
वेस्टइंडीज - 03
बेनतीजा - 03
IRE vs WI 2nd T20I Dream11 Team
विकेटकीपर - शाई होप (कप्तान), लोर्कन टकर
बल्लेबाज - पॉल स्टर्लिंग, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड
ऑलराउंडर - जॉर्ड डोकरेल, मार्क अडायर (उपकप्तान), रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज़ - जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, बैरी मैकार्थी।
IRE vs WI 2nd T20I Predicted Playing 11
Ireland 2nd T20I Probable XI : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, जॉर्ज डोकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट, मैथ्यू हम्फ्रीस।
West Indies 2nd T20I Probable XI : एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ।
IRE vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction, IRE vs WI, IRE vs WI Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IRE vs WI Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Ireland vs West Indies
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।