VIDEO : 16 साल बाद दिखा वही नज़ारा, इरफान पठान की स्विंग ने मोहम्मद युसूफ को दिया चकमा
Legends League Cricket 2022: ओमान में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला सीजन खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा का सामना एशिया लायंस के साथ हो रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा के सामने 176 रन का टारगेट रखा।
इस मैच में इंडिया महाराजा के लिए इरफान पठान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और दो विकेट लिए। हालांकि, लायंस की पारी के10वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट प्रेमियों को पुराने दिनों में ले गया।
अगर आपको याद हो कि 2006 में इरफान पठान ने एक टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली थी। लगभग 16 साल बाद, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा ही किया, इस बार ओमान में अपनी स्विंग का जादू बिखेरते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लिए।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
पठान का पहला शिकार मोहम्मद हफीज थे जिन्होंने बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे मुनाफ पटेल के हाथ में चली गई। इसके बाद उसी ओवर में, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद यूसुफ को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच करवाया। आपको बता दें कि 2006 में पठान की हैट्रिक के दौरान यूसुफ भी आउट होने वाले तीन बल्लेबाज़ों में से एक थे और यही कारण है कि फैंस को पठान की 16 साल पुरानी हैट्रिक याद आ गई।