11 चौके 6 छक्के! Ishan Kishan ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, SRH ने RR को दिया 20 ओवर में 287 रनों का लक्ष्य

Updated: Sun, Mar 23 2025 17:38 IST
11 चौके 6 छक्के! Ishan Kishan ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, SRH ने RR को दिया 20 ओवर में 287 रनों का लक्ष्
Ishan Kishan Century

IPL 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम हैदराबाद ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 287 रनों का टारगेट स्कोरबोर्ड पर टांग दिया है।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रयान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद SRH के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने 47 बॉल पर 11 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 225.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। 

ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने 31 बॉल पर 9 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 67 रन जड़े। वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 बॉल पर 24 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 बॉल पर 30 और हेनरिक क्लासेन ने 14 बॉल पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर 286 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। गौरतलब है कि ये IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है।

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा महेश थीक्षाना ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट और संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट चटकाया। ये भी जान लीजिए कि जोफ्रा आर्चर (4 ओवर में 76 रन) और फजलहक फारूकी  (3 ओवर में 49 रन)को पूरे मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला।

यहां से अब ये मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 287 रन बनाने होंगे।

देखें लाइव स्कोर

टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें