इन 3 खिलाड़ियों से बात करने के बाद ईशान किशन ने खेली 25 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी
आईपीएल के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ जहां रोहित शर्मा की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इस मैच में मुंबई के लिए एक खुशी की बात और रही कि खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बल्ले से वापसी करते हुए महज 25 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
मैच खत्म होने के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए ईशान किशन ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी लेकिन उन्होंने बल्ले से सीधा खेलने की कोशिश की। साथी ही किशन ने यह भी कहा कि अपनी बल्लेबाजी को लेकर और जब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तब उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड से इसके बारे में बात की थी।
किशन ने कहा," यह अच्छा लगता है कि ओपनिंग करते हुए रन बनाओ। यह बेहद सुखद भावना है। हमने पहले गेंदबाजी की और विकेट के मिजाज के बारे में जाना। हमें यह भी पता चला कि गेंद बल्ले से पर अच्छे से नहीं आ रही थी। मेरा प्लान था कि वी में बल्लेबाजी की जाए। किसी खिलाड़ी के जीवन में तो उतार-चढाव आते ही रहते हैं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आगे बात करते हुए मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने कहा," विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से मेरी बात हुई थी। उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। हमें क्या करना है कि अगले मैच की तैयारी करनी है और जैसा आज खेल दिखाया है वैसा ही कल भी करना है।"