गौतम गंभीर की जगह इशांत शर्मा बने दिल्ली रणजी टीम के नए कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
इशांत शर्मा ()

23  सिंतबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पहले दो मैचों में दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है।  अतुल वासन, हरी गिडवानी और रॉबिन सिंह जूनियर की सदस्यता वाली सिलेक्शन कमेटी ने इस बार कई नए चेहरों को टीम में मौका दिया है। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिल्ली की टीम के नियमित कप्तान बनाए गए हैं। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इशांत कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौतम गंभीर ने पहले ही दिल्ली की टीम से कप्तानी करने से इनकार कर दिया था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

गौतम गंभीर और उनमुक्त चंद सलामी बल्लेबाजों की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में दो नए चेहरों हिम्मत सिंह और कुनाल चंदेला की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा पहले दो मैचों में सिलेक्टर्स ने परविंदर अवाना और वरूण सूद को टीम में मौका नहीं दिया है। 

दिल्ली की सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अतुल वासन ने कहा कि “ हम सब ने मिलकर गंभीर को कप्तानी की जिम्मेदारी से आजाद करने का फैसला किया है क्योंकि हम चाहते हैं कि वह रन बनाए। इशांत को कप्तानी का अनुभव ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्होंने बहुत इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। इसके अलावा गंभीर और हेड कोच केपी भास्कर भी उनका मार्गदर्शन करेंगे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका   

दिल्ली की रणजी टीम इस प्रकार है।

ईशांत शर्मा (कप्तान), गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा, ध्रुव शोरै, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, कुणाल चंदेला, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनन शर्मा, विकास मिश्रा, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, विकास टोकस, कुलवंत खेजरोलिया । 

स्टैंडबायः सिमरनजीत सिंह, शिवम शर्मा, आदित्य कौशिक, हर्ष त्यागी और अनुज त्यागी

दिल्ली की अंडर-23 टीम

हितेन दलाल, राजेश शर्मा, जॉन्टी सिद्धु (कप्तान), ललित यादव, कुंवर बिधुड़ी, यश सेहरावत, सलील मल्होत्रा, दिनेश मोर (विकेटकीपर), शिवंक वाशिष्ठ, तेजस बोरोक, मोहम्मद बिलल, कुलदीप यादव, अभिषेक वत्स, सारंग रावत, सिमरजीत सिंह । 

स्टैंडबायः अंकुर कौशिक, अजय अहलावत, निशांत कांठवाला, मोहित अहलावत, प्रशांत भंडारी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें