Jacob Bethell ने रचा इतिहास, डेविड गॉवर के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में लगाया वनडे शतक

Updated: Sun, Sep 07 2025 21:59 IST
Image Source: X

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैकब बेथेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। बेथेल ने जहां डेविड गॉवर के बाद सबसे युवा इंग्लिश शतकवीर बनने का गौरव हासिल किया, वहीं पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन का भी खास रिकॉर्ड तोड़ डाला। उनके साथ जो रूट ने भी शतक लगाया और इंग्लैंड ने सातवीं बार वनडे में 400 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया।

रविवार(7 सितंबर) को साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड के जैकब बेथेल ने करियर का पहला शतक(110 रन 82 गेंदें,13 चौके, 3 छक्के) जड़कर सुर्खियां बटोरीं। 21 साल 319 दिन की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह इंग्लैंड के लिए वनडे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए। उनसे आगे सिर्फ महान बल्लेबाज़ डेविड गॉवर का नाम है, जिन्होंने महज़ 21 साल 55 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

ODI में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट:

  • 21 साल 55 दिन – डेविड गॉवर बनाम पाकिस्तान, 1978
  • 21 साल 309 दिन – डेविड गॉवर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979
  • 21 साल 319 दिन – जैकब बेथेल बनाम साउथ अफ्रीका, 2025
  • 22 साल 97 दिन – क्रेग कीस्वेटर बनाम बांग्लादेश, 2010
  • 22 साल 239 दिन – एलस्टेयर कुक बनाम भारत, 2007

इतना ही नहीं, बेथेल ने पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मॉर्गन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से नंबर-4 पर खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर 107 रन था, लेकिन बेथेल ने 82 गेंदों पर 110 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के लिए यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि बेथेल के अलावा जो रूट ने भी शानदार शतक लगाया। रूट ने 100 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान जोस बटलर और जेमी स्मिथ ने 62-62 रन जोड़े और बेन डकेट ने 31 रन बनाए। नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह सातवीं बार था जब इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें