श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर जुडे़ंगे जैक कैलिस

Updated: Mon, Dec 21 2020 17:54 IST
जैक कैलिस को मिली नई जिम्मेदारी, साउथ अफ्रीका की जगह इस टीम को दी तरजीह Images (Jacques Kallis (Image Source: Google))

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis)  इंग्लैंड टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे। बीबीसी ने अपनी रिपार्ट में बताया है कि टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज कैलिस जनवरी में श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ जाएंगे।

इंग्लैंड को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद वो भारत का दौरा करेगी। कैलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को कोच रह चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका टीम के कोचिंग स्टाफ में भी रह चुके हैं, लेकिन वह टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ नहीं थे।

इंग्लैंड की टीम में कैलिस मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड, विकेटकीपिंग सलाहकार जेम्स फोस्टर, फील्डिंग कोच कार्ल होपकिनसन, गेंदबाजी कोच जॉन लुइस और गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल के साथ मिलकर काम करेंगे।

दोनों टेस्ट मैच गॉल स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 14 जनवरी से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कैलिस के आने से टीम को कितना फायदा होता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें