21 साल के जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का World Record, जड़ा वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक
साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को पछाड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने (Fastest One Day Century) का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनेन नाम कर लिया है। एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप के मुकाबले में मैक्गर्क ने सिर्फ 29 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए तस्मानिया 435 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 साल के फ्रेजर-मैक्गर्क ओपनिंग करने उतरे और पारी के 9वें ओवर में ही शतक पूरा कर लिया। उन्होंने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। डी विलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए वनडे में 31 गेंदों में शतक जड़ा था।
फ्रेजर-मैक्गर्क पारी के 12वें ओवर में आउट हो गए औऱ उन्होंने 38 गेंदों में 125 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के जड़े। अपनी पारी में 118 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
फ्रेजर-मैक्गर्क ने सैम रेनबर्ड द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर में 32 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार छक्के और दो चौके जड़े। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 50 रन पूरे किए, जो ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा, जिन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। बिली स्टैनलेक द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओऴर में फ्रेजर-मैक्गर्क ने लगातार तीन छक्के जड़े और फिर एक चौका और एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
Also Read: Live Score
दसवें ओवर में पैडी डूले के खिलाफ फ्रेजर-मैक्गर्क ने लगातार चार चौके और एक छक्का जड़ा। बता दें इससे पहले फ्रेजर-मैक्गर्क ने लिस्ट ए में जो पिछली 13 पारी खेली थी, उसमें सिर्फ एक बार 50 के आंकड़े तक पहुंचे थे।