IND vs ENG: इन दो खिलाडियों ने तोड़ा अपने साथी क्रिकेटर्स रूट और मोर्गन का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Mar 26 2021 19:46 IST
England Cricket Team (Image Source: Google)

जेसन रॉय और जॉनी बेयर्सटो इंग्लैंड के लिए वनडे मैचों में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदार बन गए हैं।

इन दोनों ने भारत के साथ यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। यह बतौर जोड़ीदार इन दोनों की 13वीं शतकीय साझेदारी है।

दोनों अब जोए रूट और इयोन मोर्गन से आगे निकल गए हैं। मोर्गन और रूट ने 75 मैचों में 12 बार शतकीय साझेदारी की है लेकनि रॉय और बेयर्सटो ने 47वीं पारी में ही दोनों को पीछे छोड़ दिया। इस क्रम में तीसरे स्थान पर रॉय और रूट हैं, जिन्होंने 28 मैचों में सात बार शतकीय साझेदारी की है।

रॉय और बेयर्सटो ने के खिलाफ हमेशा रन बनाए हैं। बीते तीन मैचो में दोनों 160 (133 गेंद) एजबेस्टन 2019, 135 (86 गेंद), पुणे और 110 (99 गेंद) पुणे तीन शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें