VIDEO : 'जितना बड़ा विकेट, उतना बड़ा सेलिब्रेशन', रूट को आउट करने के बाद देखिए बुमराह का जश्न

Updated: Mon, Aug 16 2021 21:29 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम काफी मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। ताजा समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए हैं और अभी भी इंग्लिश टीम को जीत के लिए 26 ओवर में 188 रनों की जरूरत है।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान जो रूट एक बार फिर खूंटा गाड़ कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन इस बार जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विराट कोहली ने आसान सा कैच पकड़कर भारत को सबसे बड़ा विकेट दिलवाया।

रूट के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह का सेलिब्रेशन देखने लायक था। बुमराह ये विकेट लेने के बाद पूरे जोश में नजर आए और रूट के पास जाकर सेलिब्रेट करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

वहीं, रूट के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम जीत से सिर्फ पांच विकेट दूर है जबकि इंग्लिश टीम मैच बचाने की कवायद में जुटी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें