Jasprit Bumrah ने Joe Root के खिलाफ बनाया गजब का रिकॉर्ड, 15वीं बार आउट करके पैट कमिंस को छोड़ा पिछे

Updated: Sat, Jul 12 2025 01:28 IST
Image Source: X

Bumrah 15 Dismissals Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। बुमराह ने इस मैच में पहली पारी में ना सिर्फ 5 विकेट झटके, बल्कि जो रूट को रिकॉर्ड 15वीं बार आउट करके एक गजब रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार, 11 जुलाई को जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की कमर ही तोड़ दी। टीम इंडिया के इस स्टार पेसर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और पारी में अपना जलवा बिखेरा। सबसे खास पल वह था जब उन्होंने इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ जो रूट को क्लीन बोल्ड किया और भारत की वापसी कराई।

बुमराह ने इस मैच में क्रिस वोक्स (0), जो रूट (104), बेन स्टोक्स (44), हैरी ब्रूक (11) और जोफ्रा आर्चर (4) को आउट किया। रूट के विकेट के साथ ही बुमराह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए जो रूट को कुल 15वीं बार आउट किया है।

अब बुमराह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज़्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कमाल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर किया है। इस लिस्ट में अब वह टॉप पर हैं:

जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़:

  • 15 बार – जसप्रीत बुमराह
  • 14 बार – पैट कमिंस
  • 13 बार – रविंद्र जडेजा, जोश हेज़लवुड12 बार – ट्रेंट बोल्ट
  • 11 बार – मिशेल स्टार्क
Also Read: LIVE Cricket Score

जो रूट को आउट करने का तरीका भी बेहद शानदार था। बुमराह ने ओवर द विकेट से गेंद डाली, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर पिच हुई और अंदर की ओर मूव हुई। रूट ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधे मिडिल स्टंप से जा टकराई। यह उस दिन की सबसे खूबसूरत गेंदों में से एक रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें