जसप्रीत बुमराह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत में पहला टेस्ट खेलते ही जवागल श्रीनाथ को छोड़ा पीछे
भारत के स्ट्राइकर फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शुक्रवार से यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शुरू हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहे। यह अपने घर में बुमराह का पहला टेस्ट है। बुमराह ने इससे पहले घर में कभी टेस्ट नहीं खेला। वह विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर चुके हैं।
पहले यह रिकॉर्ड एक अन्य फास्ट बॉलर जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला।
इस क्रम में रुद्र प्रताप सिंह (11), सचिन तेंदुलकर (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम हैं।
बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने पांच जनवरी 2018 को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। बीते महीने वह भारत के आस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे। वह सिडनी टेस्ट में खेले थे लेकिन चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
Most away Tests played at the time of maiden home Test