Jasprit Bumrah Update: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया, बुमराह से जुड़ी अच्छी खबर भी आ गई
Jasprit Bumrah Bowling in Nets: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आ चुका है। इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इंडियन टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल के साथ-साथ भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से भी जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल, अपनी पीठ की चोट के कारण बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं, लेकिन अब एनसीए में वह तेजी से अपनी फिटनेस प्राप्त कर रहे हैं। बुमराह ने नेट्स में उतरकर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है जो कि उनकी वापसी के संकेत को दर्शा रहा है।
जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर नज़रे रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'इस तरह की चोट के लिए कोई समयसीमा निर्धारित करना बुद्धिमानी नहीं है। ऐसी चोट के उभरने के लिए खिलाड़ी की लगातार निगरानी की आवश्यकता होती है। हालांकि यह कहा जा सकता है कि बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। उन्होंने एनसीए नेट पर सात ओवर गेंदबाजी की है। वह अपने कार्यभार को लगातार बढ़ा रहे हैं, जिसमें शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की ओर बढ़ना शामिल है।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ 18 से 23 अगस्त तक खेली जानी वाली टी20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर बुमराह पूरी तरह फिट होकर वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कैमबैक कर पाते हैं तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक काफी राहत की बात होगी।
Also Read: Live Scorecard
गौरतलब है कि 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला था। वह अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 128 टेस्ट विकेट, 121 वनडे विकेट और 70 टी20 विकेट झटके हैं। बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ का रोल निभाते हैं, ऐसे में उनकी वापसी से टीम का हौसला काफी बढ़ेगा।