पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा, रांची टेस्ट में बुमराह के नहीं खेलने से इस गेंदबाज पर पड़ेगा काफी दबाव

Updated: Thu, Feb 22 2024 18:54 IST
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा, रांची टेस्ट में बुमराह के नहीं खेलने से इस गेंदबाज पर पड़ेगा काफ (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल 23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया है। अब इस चीज पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया स्पिनर  ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज पर काफी दबाव होगा।

हॉग ने कहा, "बुमराह के अगला मैच नहीं खेलने से जाहिर तौर पर इंग्लैंड के लिए अच्छा है। थोड़ी सी रिवर्स स्विंग हासिल करने के कारण, वह शायद इस टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। इससे अगले मैच में भारत को कुछ दिक्कतें होने वाली हैं। इससे सिराज पर काफी दबाव पड़ने वाला है। आपको उनके वर्कलोड को मैनेज करना होगा। एक तेज गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना सबसे मुश्किल काम है। आपको उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए बचाकर रखना होगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस को भी उनकी जरूरत है। यदि उन्हें उनकी याद आती है, तो उनका भी अच्छा प्रदर्शन नहीं होगा।"

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट अपनी झोली में डाले है। ऐसे में उनका ना होना भारतीय टीम  दबाव तो बढ़ाएगा। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराने के बाद, भारत रांची में अपनी जीत की लय बरकरार रखने और टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा। वे फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे हैं।

चौथे टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप। 

Also Read: Live Score

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें