ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, अब करेगा इस टीम की कप्तानी

Updated: Sun, Feb 12 2023 19:16 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, अब करेगा इस टीम की कप्तानी (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट (India vs Australia 2nd Test) मैच से पहले टीम इंडिया से रिलीज कर दिया है। बोर्ड ने रविवार (12 फरवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 

BCCI ने बयान जारी कर कहा, " ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने  भारतीय टीम मैनेजमेंट से परामर्श के बाद जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज करने का फैसला किया है।”

उनादकट सौराष्ट्र की टीम के साथ जुड़ेंगे, जिसे 16 फरवरी से  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलना है। फाइनल में वह सौराष्ट्र की टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से खेला जाएगा। 

सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर और बंगाल की टीम मध्य प्रदेश को 306 रनों के विशाल अंतर से हराकर फाइनल में पहुंची है। उनादकट ने इस सीजन सौराष्ट्र के लिए सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में हैट्रिक ली थी। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

उनादकट ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की थी। 12 साल बाद उन्होंने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था। उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से 21 तक खेला जाएगा, जिसमें भारत के गेंदबाजी अटैक में बदलाव होना मुश्किल लह रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें