ब्रेकिंग: गावस्कर ने इस गेंदबाज को कहा, टेस्ट टीम में खेलने के लायक नहीं

Updated: Sun, Jul 24 2016 00:14 IST

24 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE): भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा भारी है। एक तरफ जहां भारत के बल्लेबाजों ने कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर भारत के गेंदबाजों ने भी कैरेबियन बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी है। भारत के महान सुनिल गावस्कर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर के बारे में कहा है कि जिस तरह की गेंदबाजी होल्डर कर रहे हैं उससे यही पता चलता है कि यह गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं है। जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में धराशायी किया

गावस्कर ने होल्डर पर तंज कसते हुए बयान दिया है कि यदि वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर वेस्टइंडीज टीम के लिए ओपनिंग गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं तो वेस्टइंडीज टीम को भगवान ही बचाए। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

होल्डर पर कड़े शब्दों में गावस्कर ने निंदा की है। उन्होंने वेस्टइंडीज कप्तान के बारे में यहां तक भी कह दिया है कि यह गेंदबाज किसी भी टीम के लिए उपयुक्त नहीं है।  उन्होंने कहा होल्डर की गेंदबाजी देखकर तो यही लगता है कि यह कोई स्कूली लेवल का गेंदबाज। सुनिल गावस्कर ने एक टी वी साक्षात्कार में इस तरह की बात की है।

गावस्कर ने भारतीय कप्तान कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली को वेस्टइंडीज गेंदबाज आगे के मैचों में भी नहीं रोक पाएंगे। उनका कहना है कि कोहली आगे भी कैरेबियन गेंदबाजों को नानी याद दिलाते रहेंगे और सीरीज में कई शतक कोहली के बल्ले से बनेगें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें