बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ा जम्मू और कश्मीर का धाकड़ गेंदबाज, LSG की टीम का है हिस्सा

Updated: Mon, Sep 09 2024 09:55 IST
Image Source: Google

जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh)आगामी भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए  नेट गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। 6 फुट 1 इंच लंबे युद्धवीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं। उनकी रफ्तार के चलते उन्हें यह मौका मिला है, जबकि उन्होंने दिसंबर 2022 से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है। युद्धवीर लगातार 140-145 km/h की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।

 लखनऊ ने युद्धवीर को आईपीएल 2023 में खरीदा था और अभी तक उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए पांच मुकाबले खेले हैं। चार फर्स्ट क्लास मैच होने के बावजूद, अपनी तेज गति के कारण उन्हें भारतीय खेमे में जगह मिली है। वह 12 सितंबर को चेन्नई में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। 

खबरों के अनुसार KSW की रिपोर्ट के मुताबिक युद्धवीर सिंह के करीबी सूत्र ने कहा, “उन्हें कल फ़ोन आया और 12 सितंबर को चेन्नई में रिपोर्ट करने को कहा गया। यह उनके लिए बहुत अच्छी ख़बर है- भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए एक कदम।"

युद्धवीर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 80 की औसत से सिर्फ 3 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी ताकत है उनकी पेस। बांग्लादेश की टीम में तेज गेंदबाज नाहिद राणा हैं, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे युद्धवीर का काम होगा कि वह नाहिद के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी करा सकें। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें