Joe Root ने ब्रायन लारा को पछाड़कर किया ये कारनामा, अब सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर है नज़र

Updated: Sat, Jul 27 2024 17:09 IST
Joe Root

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian lara) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पछाड़कर आगे निकल गए हैं।

जो रूट ने किया ये कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा सांतवें नंबर पर मौजूद थे। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.89 की औसत से 11954 रन बनाए थे, लेकिन अब जो रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में उनसे भी ज्यादा रन बनाकर उन्हें पछाड़ दिया है। रूट टेस्ट फॉर्मेट में 11954 रन बना चुके हैं और अभी भी खेल रहे हैं। यही वजह है अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो नंबर 7 पर और ब्रायन लारा नंबर 8 पर पहुंच गए हैं।

टॉप पर हैं महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदलुकर

भले ही जो रूट रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पछाड़ दिया हो, लेकिन उनके लिए इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच पाना लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेलकर 15921 रन ठोके हैं। रूट फिलहाल उनके रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं।

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन नहीं हैं आस-पास

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ये भी जान लीजिए कि टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में फैब 4 का दूसरा कोई भी खिलाड़ी जो रूट के आस-पास भी नहीं है। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ 15वें पायदान पर हैं जिनके नाम 109 टेस्ट मैच में 9685 रन दर्ज हैं। वहीं विराट कोहली लिस्ट में 19वें पायदान पर हैं और उनके नाम 113 मैचों में 8848 रन दर्ज हैं। बात करें अगर केन विलियमसन की तो वो 100 मैचों में 8743 रन के साथ 25वें नंबर पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें