जो रूट ने तोड़ा महान ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट की इस लिस्ट में बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

Updated: Fri, Jun 02 2023 23:25 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शुक्रवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान 11,000 टेस्ट रन पूरे किए। रूट ने टेस्ट के दूसरे दिन चाय से पहले 52 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया। वह ओवरऑल 11वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन का आंकड़ा छुआ हैं। वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर है। उन्होंने 200 टेस्ट में 53.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 15,921 रन बनाये। 

सचिन के अलावा जो रुट से पहले रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टेयर कुक, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल ,महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर ने 11000 का आंकड़ा पार किया है। रूट ने 11000 रन के आंकड़े को सबसे कम पारियों में छुआ है। इस मामलें में वो टॉप पर है। उन्होंने 130 मैच में इसको हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्रायन लारा मौजूद है।

तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा मौजूद है जिन्होंने 134वें मैच में 11000 रन के आंकड़े को छुआ था। चौथे स्थान पर एक और श्रीलंका का खिलाड़ी मौजूद है। महेला जयवर्धने ने 149वें मैच में यह कारनामा करके दिखाया था। रुट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज इंग्लिश खिलाड़ी भी हैं। कुक ने अपने 161वें टेस्ट में यह आंकड़ा पार किया था।

2022 में, रूट 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त सबसे युवा (31 वर्ष, 157 दिन, कुक के बराबर) बल्लेबाज बन गए थे। वहीं रुट आयरलैंड के खिलाफ 59 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का 58वां अर्धशतक है। उन्होंने ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 146 (124) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।

आयरलैंड पहली पारी में 172 के स्कोर पर सिमट गया था। इंग्लैंड की टीम ने 82.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 524 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 205(208) रन ओली पोप ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 182(178) रन की पारी खेली। 

टीमें 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम। 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें