WATCH: जो रूट ने पागलपंती की भी हद कर दी, 98 पर रिवर्स स्कूप खेलकर पूरी की सेंचुरी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए और सीरीज हार से बचने के लिए 583 रनों का टारगेट रखा। इंग्लैंड ने जो रूट के आउट होते ही अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित की।
हाल के दिनों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट शतक पर शतक ठोकते जा रहे हैं और बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में, इंग्लिश दिग्गज ने अपना 36वां टेस्ट शतक जड़कर सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। राहुल द्रविड़ के भी टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक ही हैं लेकिन एक सच ये भी है कि रूट ने जिस अंदाज़ में अपना ये शतक पूरा किया, वैसा करने की हिम्मत दुनिया मे ंचुनिंदा प्लेयर्स में होगी।
रूट ने इंग्लिश पारी के 83वें ओवर की पहली गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलकर अपना 36वां शतक पूरा किया। उनके इस पागलपंती भरे शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस समय इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड ये टेस्ट भी जीत जाएगा और उसके साथ ही सीरीज भी उनके नाम हो जाएगी। इस टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए जिसके जवाब में कीवी टीम सिर्फ 125 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड को 155 रनों की बढ़त मिल गई। इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी दम दिखाया और डकेट के साथ बेथेल ने इंग्लैंड को मैच में बहुत आगे कर दिया। दोनों ही नर्वस 90s का शिकार हो गए लेकिन जो रूट शतक बनाने का मौका नहीं चूके और उन्होंने 36वें टेस्ट शतक के लिए कुछ बहुत ही सकारात्मक क्रिकेट खेला। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए जबकि हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने भी क्रमशः 55 और 49 रनों की पारी खेली।