Joe Root ने गाबा टेस्ट में शतक ठोककर रचा इतिहास, Not Out 138 रन बनाकर तोड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी का महारिकॉर्ड
Joe Root Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का दूसरा मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जो कि एक पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) यानी डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने अपनी पहली इनिंग में नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस डे-नाइट टेस्ट में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की और अपनी पहली इनिंग में 206 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्का जड़कर नाबाद 138 रन जोड़े। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज़ जो रूट को आउट नहीं कर सका। इसी के साथ अब जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने ये कारनामा करते हुए पाकिस्तानी के पूर्व खिलाड़ी असद शेख का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 137 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि असद की ये कमाल की पारी भी गाबा में ही देखने को मिली थी।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो गाबा टेस्ट में इंग्लैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में जो रूट (138*) और जैक क्रॉली (76) की शानदार पारियों के दम पर 76.2 ओवर में 334 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन के टी ब्रेक तक 21 ओवर खेल चुकी है और उन्होंने अपना सिर्फ 1 विकेट खोकर 130 रन जोड़ लिए हैं। मैदान पर जेक वेदराल्ड (59) और मार्नस लाबुशेन (27) मौजूद हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट।