Joe Root ने हेडिंग्ले में सिर्फ 28 रन बनाकर भी रचा इतिहास, तोड़ दिया महान सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
Joe Root Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ 58 गेंदों पर सिर्फ 28 रनों की पारी खेलकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है।
जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट ने इंग्लिश टीम के लिए हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली इनिंग के दौरान 58 बॉल पर 2 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली जिसके बाद वो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर करुण नायर के हाथों कैच आउट हुए।
जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बने नंबर-1
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन जड़ने के बाद अब जो रूट भारत के खिलाफ इंग्लिश कंडीशन में 16 टेस्ट मैचों की 26 इनिंग में 1602 रन पूरे कर चुके हैं जिसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि हेडिंग्ले टेस्ट से पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड में 17 टेस्ट की 30 इनिंग में 1575 रन ठोके थे।
IND vs ENG टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (इंग्लैंड में)
जो रूट - 26 इनिंग में 1602 रन
सचिन तेंदुलकर - 30 इनिंग में 1575 रन
राहुल द्रविड़ - 23 इनिंग में 1376 रन
एलिस्टर कुक - 23 इनिंग में 1196 रन
सुनील गावस्कर - 28 इनिंग में 1152 रन
भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट का हाल
हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप दूसरे दिन 100 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, ऋषभ पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली थी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।